डॉ.मजूलता के इस्तीफा के बाद डॉ.स्मृति दानी ने आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के प्राचार्य पद पर किया दावा
हापुड़(अमित मुन्ना)।
कमीशन से आई डॉ. मजूलता के आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के इस्तीफे के बाद कालेज की सीनियर लैक्चरार डॉ.स्मृति दानी ने कालेज अध्यक्ष व सचिव को पत्र भेज उन्हें प्राचार्य पद का कार्यभार देनें की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार जनपद के सबसे बड़ें आर्य कन्या डिग्री कालेज में प्राचार्य पद खाली पड़ा हुआ था। जिसके तहत प्रबंध समिति को खाली पद पर सीनियर लैक्चरार को चार्ज देना पड़ता हैं।
सालों बाद कमीशन से आई डा० मंजू लता छिल्लर ने कार्यभार ग्रहण किया था,परन्तु व्यक्तिगत कारणों व प्रबंध समिति से तालमेल ना होनें के कारण इस्तीफा दे दिया था।
कार्यवाहक प्राचार्य का कार्यभार संभाल चुकी गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डा. स्मृति दानी ने प्राचार्य के इस्तीफा के बाद प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव को पत्र भेज कहा कि प्राचार्य के त्याग पत्र 17 दिसंबर के बाद से प्राचार्य का पद रिक्त है क्योंकि मैं यहाँ सबसे वरिष्ठ प्राध्यापिका हूँ और अपने विषय (गृह विज्ञान) में शोध उपाधि धारिका हूँ तथा मेरी वांछित API भी पूर्ण है ।इसलिए उन्हें प्राचार्य का कार्यभार देनें की मांग की।
13 Comments