डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग का बोर्ड लगवाने व मूर्ति की स्थापना करवाने की की मांग

हापुड़(अमित मुन्ना)।
समाधान तहसील दिवस में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी सत्यप्रकाश से मिलकर बोर्ड बैठक में स्वीकृत हुए डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग का बोर्ड लगवाने व पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की मूर्ति की स्थापना कराने की मांग की।

सोसायटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 सितंबर 2020 को नगर पालिका की बोर्ड बैठक के प्रस्ताव संख्या 62 में कमेला मदरसा सर्कुलर रोड का नाम डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड व पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम साहब की स्टेचू मूर्ति सर्वसम्मति से पास हुई थी

.मगर नगरपालिका के अधिकारियों की लापरवाही से लगभग 1 वर्ष बीत गया है नहीं तो डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग का बोर्ड लगा और ना ही स्टेचू की स्थापना हुई जबकि नगर पालिका हापुड के द्वारा बिना बोर्ड बैठक के कई बोर्ड व कार्य करा दिये गये, मगर बोर्ड बैठक में स्वीकृत हुए कार्य नहीं कराए जा रहे हैं कहीं ना कहीं नगरपालिका के अधिकारियों की इस में घोर लापरवाही है जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
नगर पालिका के अधिकारी पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की दी गई कुर्बानियों को नजर अंदाज कर उनका अपमान करने का कार्य कर रहे हैं।

सरकार के नारे सबका साथ सबका विकास ओर सबके विश्वास नारे पर नगर पालिका के अधिकारी कार्य ना कर जनता मे से सरकार का विश्वास उठाने का कार्य कर रहे हैं।

पूर्व में भी कई बार आईजीआरएस समाधान दिवस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तहसील दिवस में सैकड़ों बार शिकायत की जा चुकी है मगर अधिकारी हर बार फर्जी निस्तारण कर देते हैं।

सोसाइटी के चेयरमैन दानिश कुरेशी ने कहा कि अगर नगर पालिका ने जल्दी बोर्ड बैठक में स्वीकृत हुए इन दोनों कार्यों को नहीं कराया तो इस कार्य में अड़ंगा लगा रहे नगर पालिका के अधिकारियों व सभासदों के खिलाफ मोर्चा खोल प्रदर्शन किया जाएगा।

Exit mobile version