हापुड़ । आर०के० प्लाजा रेस्टोरेंट में हापुड़ होम्योपैथिक मेडीसन एसोशिएसन के द्वारा डॉ० हेनीमेनन साहब का 269 वाँ जन्मदिवस व विश्व होम्योपैथिक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें डॉ० शैलेन्द्र गुप्ता (डी०एच०ओ०, जिला- हापुड़) व डॉ० रविभूषण ने दीप प्रज्ज्वलित कर सभी को विश्व होम्योपैथिक दिवस की बधाई दी। सभी डॉक्टर्स ने डॉ० हेनीमेनन साहब को पुष्प अर्पित किये।
एसोशिएसन के सचिव डॉ० संजीव वशिष्ठ ने कहा कि होम्योपैथिक के प्रचार-प्रसार में सभी चिकित्सकों को सम्पूर्ण योगदान देना चाहिए तथा इस पद्धति को विश्व स्तरीय पद्धति बनाये जाने का भरपूर प्रयास किया जाना चाहिए।
डॉ० शैलेन्द्र गुप्ता जी का डॉ० दिनेश चन्द्र शर्मा जी ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
इसमें डॉ० वीरेन्द्र तोमर, डॉ० पुनीत, डॉ० विमल भारद्ववाज, डॉ० योगेन्द्र अहलावत, डॉ० सीमा सिंह, डॉ० उजमा सैफी, डॉ० रविभूषण, डॉ० वेदान्त वर्मा, डॉ० शिवांस शुक्ला, डॉ० पी०के० अत्री प्रतिभाग किया तथा अंत में डॉ० संजीव विशष्ठ ने सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया।