- मामला दो समुदाय से जुड़ा, आरोपी हुआ फरार
- पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की शुरू
हापुड़।
हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली दलित युवती से दूसरे समुदाय के युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। मामले की सूचना मिलने पर जब पुलिस गांव में पहुंची तो आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आनन फानन में युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हाफिजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एक गांव में दलित युवती अपने परिवार के साथ निवास करती है। दूसरे समुदाय का युवक का घर भी पड़ोस में है। बृहस्पतिवार शाम को युवक ने युवती को जबरन अपनी डेयरी में बुला लिया। जहां पर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने किसी से कुछ बताया तो जान से मार देगा। किसी प्रकार युवती अपने घर पहुंची और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। परिजन युवती को लेकर थाने आए और पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।