डीएम ने रैन बसेरें का किया निरीक्षण,दिए निर्देश

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

डीएम प्रेरणा शर्मा ने मंगलवार देर रात नगर पालिका द्वारा शहर में बनाए गए रैन बसेर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इनमें सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूर्ण कराई जाएं। ठंड में यहां रात गुजारने वालों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए।

डीएम प्रेरणा शर्मा ने रेलवे स्टेशन के निकट बनें रैन बसेरा में अचानक देर रात पहुंच उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने निर्देश दिए कि रैन बसेरे के बाहर बड़ी फलैक्सी लगाकर इसे पहचान दी जाए, जिससे रैन बसेरे तक पहुंचाने में जरूरतमंद व्यक्तियों को कोई असुविधा न उत्पन्न हो। उन्होंने रैन बसेरे के अंदर प्राथमिक चिकित्सा किट रखने के भी निर्देश दिए। मुख्य द्वार पर ड्यूटी तैनात करने को कहा। जिससे रात में गेट खुला रहे।
सफाई व्यवस्था सही न होने पर फटकार लगाते हुए सफाई कराने के निर्देश दिए।

Exit mobile version