डीएम का सख्त रूख: धौलाना में करोड़ों रूपयें की सरकारी भूमि बेचनें पर सरकारी कर्मचारियों सहित 12 भूमाफियाओं पर एफआईआर दर्ज,मचा हड़कंप, हापुड़ में भी सरकारी भूमि बेचनें के लगें है आरोप
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/10/Screenshot_2022-10-13-11-18-16-019_com.google.android.googlequicksearchbox2-300x211.jpg?resize=300%2C211&ssl=1)
हापुड़। जनपद की धौलाना तहसील में करोड़ो रूपयें की सरकारी भूमि बेचनें के मामलें में डीएम मेधा रूपम के सख्त निर्देश के बाद एक लेखपाल सहित 12 लोगों पर सरकारी भूमि बेचनें की एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। हापुड़ में भी सरकारी भूमि बेचनें के कई बार आरोप लग चुके हैं।
जानकारी के अनुसार 2011 में हापुड़ जनपद बननें के बाद धौलाना को नई तहसील बनाया गया था,गाजियाबाद व नोएडा बॉर्डर से जुड़ी तहसील में एकाएक जमीनों.के रेट आसमान पर पहुंच गए थे।
प्रशासन के अनुसार धौलाना ग्राम पंचायत में चार अलग-अलग जगह 2.478 हेक्टेयर सरकारी बंजर भूमि थी। इस भूमि की फर्जी पत्रावली तैयार कर चार बार बेचा गया था। मामला आला अफसरों के संज्ञान में आने पर जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद डीएम मेधा रूपम के निर्देश पर जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
तहसीलदार धौलाना ने भूमि की खरीद-फरोख्त करने वाले कई लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में मास्टर माइंड बैनामा लेखक समेत 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डीएम ने इसकी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है।
थाना प्रभारी सतेन्द्र का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
उधर हापुड़ में भी अनेक स्थानों पर कर्मचारियों व अन्य की मिलीभगत से करोड़ों रूपयें की सरकारी भूमि बेचनें के आरोप पूर्व में लोगों ने लगाए थे।
11 Comments