डाक्टर्स डे पर रोटरी क्लब ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
गुरुवार को डाक्टर्स डे पर रोटरी क्लब हापुड़ सैन्ट्रल के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना काल में अपना योगदान देने
वाले शहर के प्रसिद्घ चिकित्सकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित
किया।
डाक्र्टस डे पर रोटरी क्लब हापुड़ सैन्ट्रल द्वारा मुख्य
चिकित्साधिकारी डा.रेखा शर्मा,डा.दिनेश खत्री,डा.अशोक ग्रोवर,डा.जीवोत्तम
नारंग,डा.वीपी अग्रवाल,डा.पूनम ग्रोवर,डा.प्रदीप कुमार अग्रवाल,डा.गौरव
मित्तल,डा.पालकी नारंग,डा.राजेन्द्र गुप्ता,डा.पराग शर्मा,डा.सुरचि
तनेजा,डा.रजत ग्रोवर,डा.विक्रांत बंसल,डा.योगेश गोयल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
क्लब के अध्यक्ष नितिन गुलाटी ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों
द्वारा दिये गये योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौकें पर सरजीत चावला,कपिल अरोरा,हरीश छाबड़ा,अनुज शर्मा,विनीत अग्रवाल ,मनोज कर्णवाल आदि मौजूद थे।
6 Comments