डयूटी से लगातार गैर हाजिर चल रहे हापुड़ डिपो के 7 चालक किये गये बर्खास्त
डिपो के एआरएम की कार्यवाही, कर्मचारियों में मचा हड़कंप
हापुड़। रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो में लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 7 चालकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इन्हें कई बार नोटिस भेजकर डयूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए थे। नोटिस के बावजूद इन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। एआरएम ने 7 चालकों को बर्खास्त कर सभी चालकों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
हापुड़ डिपो द्वारा विभिन्न रूटों पर 109 बसें संचालित हैं। इन बसों को चलाने का जिम्मा 500 से अधिक चालक परिचालकों पर निर्भर है, लेकिन कुछ चालक ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। बिना सूचना दिये गैर हाजिर चल रहे हैं जिस कारण बसों का संचालन भी प्रभावित चल रहा है। बार-बार इन्हें बुलाने के लिए नोटिस भी दिए जा रहे हैं, फिर भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। इनमें चालक जितेन्द्र पाल, अजरूद्दीन, सुशील कुमार, योगेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, पुष्पेन्द्र सिंह शामिल हैं।
ड्यूटी के प्रति लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे 7 संविदा चालकों को बर्खास्त किया गया है। इन्हें नोटिस भेजकर बार-बार ड्यूटी ज्वाइन करने के निर्देश दिए थे, फिर भी ड्यूटी ज्वाइन नहीं की गई। – संदीप नायक, एआरएम हापुड़ डिपो
6 Comments