डग्गामार बस ने मारी बाईक में टक्कर,सरकारी टीचर की मौत, बेटी हुई घायल ,परिवार में मचा कोहराम
हापुड़। रिश्तेदारी से वापस लौट रहे सरकारी शिक्षक की बाईक में एक डग्गामार बस ने टक्करा मार दी। जिससे बाईकसवार टीचर की दर्दनाक मौत हो गई,जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शव को पीएम को भेजा।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार अमरोहा के फरीदपुर निवासी व हासिमपुर जूनियर स्कूल में अध्यापक के पद पर तैनात राजवीर (45) अपनी बेटी डिपिन के साथ बाबूगढ़ के गांव बछलौता आए हुए थे। मंगलवार दोपहर वह बाईक से वापस घर लौट रहे थे। बाबूगढ़ क्षेत्र के रसूलपुर के पास नवनिर्माण बाइपास पर एक डग्गामार बस ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे शिक्षक राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि डिपिन घायल हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भरि करवाकर शव को पीएम को भेज दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी।
11 Comments