ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों ने डीएल होगें निरस्त, आरटीओ कार्यालय में भेजी रिपोर्ट

हापुड़। जनपद में ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर इस साल 60 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर संबंधित आरटीओ कार्यालय को भेजकर निरस्त करने की संस्तुति की है।

सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि इस साल अभियान चलाकर ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने वाले 60 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर संबंधित जिलों के परिवहन अधिकारियों को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।

उधर यातायात पुलिस ने नगर में अभियान चलाकर निजी वाहनों पर लाल व नीली बत्ती, हूटर, सायरन व पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभाग के स्टीकर का प्रयोग करने वाले 32 वाहनों के एमवी एक्ट के तहत चालान किए। वहीं, स्पीड लेजर गन के माध्यम से नेशनल हाइवे पर निर्धारित गति सीमा से तेज चलाने वाले 20 वाहनों के चालान किए।

Exit mobile version