ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर एआरटीओ ने वाहनों पर लगाया जुर्माना,किए सीज
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-12-12-23-36-34_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe72.webp?fit=308%2C249&ssl=1)
ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करने पर एआरटीओ ने वाहनों पर लगाया जुर्माना,किए सीज
हापुड़ । बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों ने 44 वाहन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई की है। साथ ही बिना फिटनेस और निजी वाहनों का व्यावसायिक संचालन करने पर चार वाहनों को सीज किया गया। एआरटीओ रमेश कुमार ने जिले में जगह-जगह पेट्रोल पंपों से कुछ दूरी पर कार्रवाई की है। इस दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट न लगाने पर 44 दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। साथ ही निजी वाहनों का व्यावसायिक प्रयोग, बिना परमिट संचालन और बिना फिटनेस संचालित चार वाहनों को – सीज किया गया है। यह कार्रवाई पिलखुवा से लेकर गढ़ तक हुई है। सभी वाहन नगर के मेरठ रोड तिराहे से फुटकर में यात्रियों को सवार करके मोटा किराया वसूल रहे थे। इस प्रकरण में शिकायत के बाद कार्रवाई हुई है।