HapurNewsUttar Pradesh
ट्रेनों के साथ-साथ कोहरे के कारण धीमी पड़ी बसों की भी रफ्तार
हापुड़। कोहरे के कारण ट्रेनों के साथ-साथ बसों के पहियों की रफ्तार भी धमी पड़ गई है। जिसके कारण बस अड्डे और स्टैंड पर यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। जिसके कारण यात्रियों को जान जोखिम में डालकर डग्गामार वाहनों में सफर करना पड़ रहा है।
बुधवार को भी नौ ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटा, नौचंदी एक्सप्रेस चार घंटे, आला हजरत एक्सप्रेस चार घंटा, अवध आसाम छह घंटा, लखनऊ मेल 1 घंटा 20 मिनट, काशी विश्वनाथ छह घंटा, पदमावत 3 घंटे, संगम 5 घंटे, मेरठ खुर्जा पैसेंजर एक घंटा देरी से स्टेशन पर पहुंची।
6 Comments