ट्रेनों के लेट होने से यात्री को झेलनी पड़ रही परेशानी
हापुड़। होली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, रेलयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान हैं।
शुक्रवार को सहरसा अमृतसर के बीच चलने वाली अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटा, बनारस से दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 8 घंटा, डिबरूगढ़ से चलकर लालगढ़ को जाने वाली अवध आसाम एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
इसके अलावा कामाख्या से आनंद विहार के बीच चलने वाली कामाख्या वीकली एक्सप्रेस 3.30 घंटे, मुरादाबाद से गाजियाबाद के बीच चलने वाली मैमू ट्रेन 6 घंटे, प्रतापगढ़ से चलकर पुरानी दिल्ली जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस 7 घंटा, लखनऊ से मेरठ के बीच चलने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटे की देरी से पहुंची। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि ट्रेनें पीछे से ही देरी से चल रही हैं।
4 Comments