fbpx
News

जनपद की पहली निपुणशाला: केशव प्रसाद मौर्य

*हापुड़ प्राथमिक विद्यालय अनवरपुर ब्लॉक हापुड़ में *जनपद की पहली निपुणशाला का उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के द्वारा उद्घाटन किया गया जिसमें आधारभूत लर्निंग आउटकम से संबंधित बहुत सारी डिजिटल शिक्षण सामग्री के बारे में बच्चों से जानकारी प्राप्त की गई l उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह प्रदेश में एक अलग तरह का पहला नवाचार है जिससे बच्चों के आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा सकता है। जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा , मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, पंचायती राज अधिकारी विरेंद्र सिंह, एवं खंड विकास अधिकारी अभिमन्यु सेठ को नया नवाचार के लिए प्रशंसा व्यक्त कीl राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में बेसिक शिक्षा के लिए यह उपहार समान है। सभी शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, अभिभावकों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह बच्चे हमारी विद्यालयों की नींव है तथा भारत का भविष्य है। उप-मुख्यमंत्री के द्वारा विद्यालय के निपुण बच्चों को निपुण प्रमाण पत्र, ट्राफी एवं पुस्तकें देकर उत्साहवर्धन किया गया। विद्यालय के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी सूर्य कांत गिरि ने सहयोग के लिए विद्यालय स्टाफ एवं अकादमिक टीम को धन्यवाद दिया। इस मौके पर एस आर जी सोहनवीर सिंह, ए आर पी दीपक अग्रवाल, ललित कुमार, कुशवीर सिंह, विद्यालय प्रधानाध्यापक अमिता नागपाल, सुमन, इंदु त्यागी , नितिमा गोयल उपस्थित रहे l

Show More

2 Comments

  1. Pingback: credit cards shop

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page