ट्रान्सफार्मर विद्युत उपकरण आदि चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा,पांच गिरफी,माल बरामद
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम ने बिजली मोटर/ ट्रान्सफार्मर विद्युत उपकरण आदि चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर विद्युत मोटर का तांबे का तार, स्टार्टर के खोखे, ट्रान्सफार्मर की क्वायर पत्ती मय 2 ढक्कन, बिजली मोटर को खोलने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त कार तथा अवैध असलाह बरामद किया हैं।
थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम द्वारा बिजली मोटर,ट्रान्सफार्मर विद्युत उपकरण आदि चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 शातिर चोरों मेरठ निवासी शाहिद ,कलीम ,
इसरार, सहवान व ,अख्तर (झारखण्ड) को हरनाथपुर कोटा के पास जिसोरी रोड से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से विद्युत मोटर का तांबे का तार, स्टार्टर के खोखे, ट्रान्सफार्मर की क्वायर , बिजली मोटर को खोलने के उपकरण व कार तथा तंमचे बरामद हुआ है।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार चोर मेरठ व झारखण्ड के रहने वाले है। ये चोर मेरठ, गाजियाबाद व हापुड़ में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकें हैं। इनसे पूछताछ चल रही हैं।
6 Comments