News
टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचला, हुई मौत

टोल प्लाजा पर तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचला, हुई मौत
हापुड़ ।
थाना पिलखुवा स्थित टोल टैक्स पर तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस ने एक युवक को कुचल दिया। बस के नीचे आने से युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार ग्राम छिजारसी निवासी धर्मवीर छिजारसी टोल प्लाजा पर बुधवार की देर रात रुके हुए वाहनों को पानी की बोतल बिक्री कर रहा था की तभी अचानक टोल की लाइन शुरू हो गई और तेज रफ्तार बस ने युवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।