fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के बच्चों को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने किया गोल्ड मेडल से सम्मानित


हापुड़।
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ में बुधवार को साइंस ओलंपियाड के प्रशस्ति पत्र तथा मेडल का वितरण किया गया साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन 25 वर्षों से अधिक समय से अभिनव गतिविधियों और सीखने की प्रक्रिया में आईटी के उपयोग के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण और स्वभाव को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहा है, जिसमें दुनिया भर के स्कूली छात्र हर वर्ष प्रतिभाग करते है जिसके परिणाम स्वरूप सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट तथा गोल्ड मेडल देकर उत्साहवर्धन किया गया ।

प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल ने बताया कि विद्यालय में इस प्रकार के ओलंपियाड विद्यार्थियों की तार्किक शक्ति तथा विषय की जानकारी को बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित किए जाते हैं । विद्यालय का प्रदर्शन विज्ञान तथा गणित के ओलंपियाड में अति उत्तम रहा ।

लगभग 42 विद्यार्थियों के गोल्ड मेडल तथा 30 विद्यार्थियों का नेशनल लेवल के लिए चयन हुआ।

कनन बहल , प्रिंस यादव , नमरा शेख , साद , अर्जुन वर्मा , मनस्वी गुप्ता तथा अश्विका वर्मा का नाम उत्तम 25 जोनल टॉपर्स में सम्मलित हुआ । साथ ही देवांश चौधरी, मोहम्मद माज , स्वर्णा चौधरी , वसीम अख्तर ,आयोग सिरोही ,अवनी अटरिया, इबा चौहान, नयन वाजपेई ,जयस बहल , दिव्यांश अग्रवाल , ब्रह्मज्योत सिंह , अन्वी रोहिल्ला कशिश बहल , ग्रंथ यादव , अवनीत कौर चावला, सिमरन बाटला , रबजोत कौर , जैसलिन कौर , सिद्धि त्यागी , केशव सिसोदिया , शिफा, आदित शर्मा , रुद्र प्रताप सिसोदिया, टेलिश , अर्जन अली , राधा त्यागी , आर्यन बाना , यती कंसल , चारु त्यागी ने विज्ञान तथा गणित ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीता ।

विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर आयुष सिंघल ने सभी बच्चों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनका उत्साह वर्धन किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ निधि मलिक ने बताया कि बच्चें किस तरह ओलंपियाड के जरिए अपनी विशेष विषय की जानकारी क बढ़ा सकते हैं तथा उसमें उम्दा प्रदर्शन कर सकते हैं।

इस मौके पर सोनिया शर्मा,आयुषी, विकास सैनी तथा मनीषा तोमर आदि मौजूद थे।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page