जीतकर भी अपने ही घरों में हारी भाजपा,जनपद की तीन में से दो विधानसभा सीटों पर मिली हार ,गढ़ जीती
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। जनपद की तीन विधानसभा सीटों में से दो सीटों पर भाजपा प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि गढ़ विधानसभा सीट पर ही भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल हुई। मेरठ व गाजियाबाद क्षेत्रो की जनता ने दोनों प्रत्याशियों को अपने यहां से जीताकर भाजपा की लाज बचा ली।
हापुड़ जनपद को लोकसभा दृष्टिकोण से मेरठ लोकसभा सीट को हापुड़ से, गाजियाबाद लोकसभा सीट को धौलाना से व अमरोहा लोकसभा सीट को गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से जोड़कर बनाया गया है ,जिस कारण जनपद का अपना कोई लोकल सांसद नहीं है।
लोकसभा चुनाव में धौलाना विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को 103989 को मत मिलें, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को 120714 मत मिलें,जिस कारण भाजपा प्रत्याशी को धौलाना से हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि गाजियाबाद की जनता ने जीतकर लोकसभा में भेज दिया।
मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर हापुड़ विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल को 92135 मत मिलें , जबकि गठबंधन प्रत्याशी सुनीता वर्मा ने 104325 मत पाकर भाजपा प्रत्याशी को विधानसभा सीट से हराया, परन्तु मेरठ की जनता ने जीतकर लोकसभा में भेज दिया।
अमरोहा गढ़मुक्तेश्वर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह तंवर ने 101153 मत पाकर कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली 77512 को हराया।