जिले में दिव्यांगों को प्रदर्शनी व कार्यशालाओं के लिए मिलेगी वित्तीय सहायता
हापुड़। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन द्वारा राज्य निधि योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। ऐसे दिव्यांग जो चित्रों, हस्तकला आदि को प्रदर्शनी व कार्यशालाओं के लिए, खेल, संगीत, फिल्म, थियेटर साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे लोगों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिए व खेल आयोजनों के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी।
वह उच्च सहायता वाले उपकरण खरीद सकेंगे। इसके अलावा गंभीर बीमारियों से ग्रसित दिव्यांगों के उपचार के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 15 जनवरी तक विकास भवन स्थित जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में औपचारिकताएं पूर्ण करा सकते हैं।
6 Comments