News
जिला योजना समिति के चुनाव में नौ जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध चुनें गए
हापुड़(अनूप सिन्हा)।
जिला पंचायत से जिला योजना समिति के शुक्रवार को संपन्न हुए चुनावों में नौ सदस्य निर्वरोध चुनें गए।सीडीओ ने सभी को जीत के प्रमाण पत्र दिए।
प्रशासन के अनुसार उम्मीदवार भावना ,सिमरन,रूचि यादव ,ममता,नसरीन जहां,शिखा तोमर,अर्जुन,तमकीन व सुमित निर्वरोध चुनें गए।
4 Comments