जब एसएसपी ने थाना प्रभारियों को सरेआम दिया एक-एक हजार का लिफाफा, तो उड़ गए होश…….
हापुड़(अमित मुन्ना)।
यूपी में पहली बार आईपीएस ऑफिसर ने नया फार्मूला अपनाते हुए मीटिंग में मौजूद सभी थाना प्रभारियों को एक -एक हजार का लिफाफा दिया,तो वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए।
यह मामला जनपद के निकट मेरठ का हैं,जहां एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बुधवार देर रात सभी थाना प्रभारी, सीओ और एसपी की मीटिंग ली थी।
मीटिंग में एसएसपी चौधरी ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं करेगें। रिश्वत लेनें वालें अधिकारी व पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जायेगा।
उन्होंने मीटिंग म़े सरेआम थाना प्रभारियों को अपनी तरफ से एक एक हजार का लिफाफा दिया,तो उनके होश उड़ गए। कहा कि अब चाय-पानी वह अपनी जेब से पिलाएंगे।
एसएसपी ने कहा है कि अगर थाने या उनके ऑफिस में कोई मिलने आता है तो अपनी जेब से उनको चाय पानी पिलाएंगे। गश्त के दौरान किसी थाना पुलिस की गाड़ी में ज्यादा ईधन लग रहा है तो मुझको लिख कर दें। उनके पेट्रोल-डीजल की व्यवस्था कराई जाएगी। कहीं से भी गलत तरीके से पैसा लेकर पुलिस वाहन में पेट्रोल-डीजल न डलवाएं।
9 Comments