जनपद में 140 पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ,पेयजल योजनाओं को समय से पूर्ण करें -डीएम

हापुड़।
जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत हर घर जल योजना” में जनपद हापुड़ में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति के सचिव एवं उoप्रo जल निगम (ग्रामीण), हापुड़ के अधिशासी अभियन्ता, इं० विनय द्वारा अवगत कराया गया कि 234 राजस्व ग्रामों को सम्मिलित करते हुए कुल 186 नग डी०पी०आर० कार्यकारी फर्म मै० एल०सी० इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्रा०लि० एवं टी०सी०ई०एल० जे०वी०, अहमदाबाद, गुजरात द्वारा तैयार की जा चुकी हैं। मात्र 04 राजस्व ग्रामों की 04 नग डी०पी०आर० भूमि न मिलने के कारण शेष है। 186 डी०पी०आर० में से 153 नग डी०पी०आर० शासन द्वारा स्वीकृत की जा चुकी हैं।

स्वीकृत 153 नग डी0पी0आर0 के सापेक्ष 140 पेयजल योजनाओं पर कार्य प्रारम्भ किये जा चुके हैं। माह मार्च 2023 तक कुल 22 नग पेयजल योजनाओं को पूर्ण कर ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल से लाभान्वित किया जायेगा।

माह जुलाई 2023 तक कुल 100 नग पेयजल योजनाओं को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम गढ़ को निर्देश दिये गये कि उक्त 4 राजस्व ग्रामों में पेयजल योजना हेतु आवश्यक आकार की भूमि को यथाशीघ्र अधिशासी अभियन्ता, खण्ड कार्यालय, उ०प्र० जल निगम (ग्रामीण), हापुड़ को उपलब्ध करायें। साथ ही इ० विनय, अधिशासी अभियन्ता को जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्यों के सापेक्ष पेयजल योजनाओं को ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे शासन की प्राथमिकता वाले जल जीवन मिशन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया जा सके।

उक्त बैठक में प्रेरणा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, वीरेन्द्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, पिन्टू मौर्य आदि मौजूद थे।

Exit mobile version