जनपद में साफ सफाई,प्रदूषण मुक्त,संक्रमण रोगों की रोकथाम आदि कार्य किए जाएं-सीडीओ
हापुड़(अमित मुन्ना)।
सीडीओ उदय सिंह ने कहा कि जनपद में साफ सफाई,प्रदूषण मुक्त,संक्रमण रोगों की रोकथाम आदि कार्य किए जाएं।
कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेखा शर्मा व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा कर रहे थे।
बैठक में जिला मलेरिया अधिकारी सतेंद्र सिंह द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सघन प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी ली गई।
अभियान के दौरान किए जाने वाले कार्य जैसे नाला – नालियों की साफ-सफाई, जलभराव का निस्तारण, झाड़ियों की कटाई, हेड पंपों की स्थिति एवं मरम्मत, एंटी लारवा का छिड़काव, आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट व प्रदूषण मुक्त रखने, दिमागी बुखार एवं संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वातावरणीय, व्यक्तिगत स्वच्छता के उपाय खुले में शौच ना करने एवं शुद्ध पेयजल का प्रयोग करने, वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने हेतु माइक्रो प्लान की सहायता से कराने की सभी विभागीय अधिकारियों को जानकारी दी गई।
आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी घर घर जाकर ली गई ।विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान / दस्तक अभियान के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु आशा संगिनीयों के मोबाइल में ओ0डी0के0 एप्प डाउनलोड करवा कर प्रशिक्षित किया गया। गत बैठक में दिए गए निर्देशानुसार गम्बूसिय मछलियो को जनपद के नालो व गांव के 15-20 तालाबों हेतु मछलियों की व्यवस्था जनपद बदायूं से की जा रही है और कीटनाशय से आच्छादित मच्छरदानी के प्रयोग हेतु गांव गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर संजीव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला कृषि रक्षा अधिकारी दिव्या मौर्य , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार व समस्त खंड विकास अधिकारी, यूनिसेफ व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
6 Comments