जनपद में महिला और बच्चीं से रेप का आरोप, पुलिस कर रही हैं जांच
हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली में तहरीर देते हुए क्षेत्र के गांव निवासी ने बताया कि एक पखवाड़ा पहले उसकी बहन परिवार के संग पास के एक गांव में शादी में गई थी।
शादी में ही गांव का युवक भी शामिल होने गया था। बहन शादी की रस्म में व्यस्त थी जबकि छह वर्षीय भांजी व 2 वर्षीय भांजा एक कमरे में सोये हुए थे। बहन देर रात में बच्चों को देखने कमरे में पहुंची तो युवक कमरे से बाहर निकला जबकि मासूम छह बर्षीय बच्ची लहूलुहान में कराह रही थी। बच्ची गुप्तांग से रक्त बह रहा था। घटना के बारे में परिजनों को बताया तो आरोपी युवक ने गाली गलौच कर कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी। इलाज कराकर आये और कार्रवाई करने के लिए परिजन बुधवार को एकत्र हुए तो आरोपी सहित परिजनों ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया।
उधर दो दिन पूर्व धौलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात के समय घर में घुसकर गांव के ही युवक ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। धौलाना थाना पहुंची पीड़िता ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
10 Comments