जनपद में पौने दो लाख टीके लगाए गए, ग्रामीण क ्षेत्रों में भी बढ़ रही टीकाकरण की रफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना)। जनपद में जहां कोविड के मामले घट रहे हैं वहीं जागरूकता के चलते कोविडरोधी टीकाकरण की रफ्तार बढ़ रही है। अब तक 1.7 लाख से अधिक वैक्सीन जनपद में लगाई जा चुकी है। इनमें 1.43 से अधिक पहली और 27,376 दूसरी डोज शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास और गलत जानकारियों के चलते टीकाकरण में आ रही परेशानी भी जागरूकता के बाद काफी हद तक खत्म हो चली है, अब ग्रामीण टीकाकरण के लिए आगे आ रहे हैं। आशा कार्यकर्ता और निगरानी समितियां लगातार ग्रामीणों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रेखा शर्मा ने बताया स्वास्थ्य विभाग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चला रहा है और उसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिले रहे हैं। एंटी मलेरिया माह के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों के दौरान भी लोगों को कोरोना से बचाव और टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया जनपद में कोविड के मामले अब काफी कम हो गए हैं। लगातार कई दिनों से सिंगल डिजिट में नए मामले सामने आ रहे हैं और सक्रिय मरीजों की संख्या भी सौ से कम रह गई है। लेकिन फिर भी सतर्कता पर बराबर जोर दिया जा रहा है। पुलिस-प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सतत प्रयास कर रहा है। कोविड रोधी टीकाकरण की रफ्तार आने वाले दिनों में और बढ़ाई जाएगी। अब तक जनपद में हुए टीकाकरण में 80,405 पुरूष और 63,040 महिलाएं शामिल हैं। आयु वर्ग के हिसाब से बात करें तो टीका लगवाने वालों में 45 से 59 वर्ष के आयु वर्ग वाले सबसे आगे हैं। इस आयु वर्ग में अब 72,493 लोग कोविडरोधी टीके से प्रतिरक्षित किए जा चुके हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले कुल 43,043 और 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग वाले कुल 27, 880 लाभार्थियों को कोविडरोधी टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। बता दें हापुड़ जनपद में 18 से 44 वर्ष वाले आयु वर्ग के लिए टीकाकरण 1 जून, 2021 से शुरू किया गया है। सीएमओ डा. रेखा शर्मा ने बताया इस आयु वर्ग में टीकाकरण की रफ्तार आने वाले दिनों में और बढ़ेगी।
6 Comments