हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर एक बजें तक कुल 39.52 % मतदान हुआ।
संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालें ,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने सुबह मतदान किया । इसके अलावा युवा व्यापारी विभोर अग्रवाल बैटरी वालें, विकास गौड़, अनुराधा शर्मा ,नीरज त्यागी अहातै वालों के परिजनों, हर्षिता वर्मा व आर्या अग्रवाल ने पहली बार
मतदान कर लोगों से मतदान करनें की अपील की ।