हापुड़ (अमित मुन्ना)।
आम आदमी पार्टी माइनाॅरिटी विंग ज़िला हापुड की एक मिटिंग ज़िला अध्यक्ष डॉ साजिद अली के निवास पर आयोजित कि गयी । मिटिंग की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष माइनाॅरिटी विंग मुस्लिम कुरैशी एडवोकेट ने तथा संचालन ज़िला अध्यक्ष डॉ साजिद अली ने किया।
ज़िला कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें मुस्लिम कुरैशी एडवोकेट ने नियुक्ति पत्र नामित पदाधिकारीयों को दिए। जिनमें अनवार मलिक, ज़िला उपाध्यक्ष, शहजाद अली एडवोकेट, उपाध्यक्ष , सय्यद सरफराज अली , महासचिव , अमजद अब्बासी, सचिव ,आदिल आफरीदी,विधान सभा क्षेत्र के हापुड, असलम अब्बासी, नगर अध्यक्ष, फ़िरोज़ अहमद नगर सचिव, आस मौ विधान सभा क्षेत्र सचिव मनोनीत किया।