जनपद में आठ मई से अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण के विरुद्ध अभियान चलायेगा एचपीडीए , मांगी पुलिस फोर्स

हापुड । जनपद में बड़े पैमाने पर पर हो रही अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण आठ मई से जनपद में अभियान शुरू करेगा। जिसके लिए डीएम, एसपी को पत्र लिखकर पुलिस फोर्स की मांग की गई है।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाक्टर नीतिन गौड़ व सचिव प्रदीप सिंह ने भेजें पत्र में कहा कि प्राधिकरण के द्वारा हापुड, पिलखुवा एवं गढ़‌मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध कालोनियों, अवैध निर्माणों वो विरुद्ध ध्वस्तीकरण, सीलिंग अभियान चलाया जाना प्रस्तावित है। अभियान के समय मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की आवश्यकता होगी। जिससे प्रभावी रूप से शान्तिपूर्वक अवैध निर्माणों, अवैध कालोनियों एवं अतिक्रमण के विरुद्ध
ध्वस्तीकरण व सीलिंग अभियान चलाया जाना सम्भव हो सकें। पिलखुवा विकास क्षेत्र में 8 मई 2024, कोतवाली एवं हाफिजपुर 14 मई 2024, गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र 17 मई, बाबूगढ़ विकास क्षेत्र 22 मई, हापुड़ देहात क्षेत्र 24 मई, सिम्भावली विकास क्षेत्र 28 मई को अभियान चलाया जाएगा। हापुड़ पिलखुवा विकास अब व्याप्क स्तर पर अवैध प्लाटिंग व अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान शुरू करने वाला है।

इन तिथियों में ध्वस्तीकरण व सीलिंग अभियान हेतु मजिस्ट्रेट नामित करने तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया है।

Exit mobile version