हापुड़ । कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा एवं अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व कार्यों एवं प्रवर्तन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली को लेकर स्टांप ,आबकारी वसूली, व्यापार कर ,वाहनकर, यात्रीकर, वानिकी ,खनन इत्यादि की वसूली के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने वाहन कर व आबकारी विभाग की कम वसूली को लेकर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी व अन्य अधिकारियों से कहा कि राजस्व वसूली को लेकर जो भी कार्रवाई की जाए उसमें जियो टैगिंग फोटो अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक तहसील के 10 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए तथा प्रत्येक बैठक में कार्रवाई के कारण बकायेदारों की संख्या घटनी चाहिए। आरसी की वसूली बकायेदारों की संपत्ति से की जाए। उसके उपरांत अपर जिलाधिकारी ने नगर पालिका, बाट माप ,मंडी समिति एवं आरसी वसूली के विषय में जानकारी दी जिसमें खनिज देय, बैंक देय, प्रवर्तन देय, को सापेक्ष शत-प्रतिशत वसूली कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस माह शत-प्रतिशत वसूली की जाए विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी वसूली शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
राजस्व वादो को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं समस्त तहसीलदारों तथा समस्त नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के शासनादेश अनुसार विरासत का कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें एवं उसका प्रचार प्रसार भी कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि खसरा फीडिंग कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर समस्त उपजिलाधिकारी ,समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार,समस्त डिप्टी कलेक्टर एवं समस्त संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी हापुड़।