जनपद के पांच होटलों व ढाबों को प्राधिकरण ने किया सील
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-10-20-12-49-46_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E2-300x298.webp?resize=300%2C298&ssl=1)
हापुड़। जनपद में अनाधिकृत ढ़ंग से बने व निर्माणाधीन होटलों व ढाबों को बुधवार को प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर सील किया गया। साथ ही पूर्व जेई के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. नितिन गौड़ नै बुधवार को प्राधिकरण सचिव व अधिकारियों के साथ गढ़ व हापुड़ में अनाधिकृत रूप से बने होटलों व ढाबों का निरीक्षण कर उन्हें सील व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के निर्देश दिए। उपाध्यक्ष ने गढ़मुक्तेश्वर में पूर्व में जेई के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-09-16-07-09-53_7352322957d4404136654ef4adb645047E2-19-221x300.webp?resize=221%2C300&ssl=1)
प्राधिकरण अधिकारियों ने बुधवार को गढ़ के
ग्राम अठसैनी स्थित फुरकार का शिवा ढाबा, अठसैनी में ही फुरकान का महेंद्र फौजी ढाबा, नेशनल हाईवें-9 पर गांव बांगर के पास नितिन व हरेंद्र यादव का हाईवे किंग ढाबा, बांगर के पास ही ओमप्रकाश व यश यादव का निर्माणाधीन ढाबा व गांव अठसैनी के पास अफजाल का शिवा ढाबा को सील कर दिया गया है।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/Screenshot_2024-01-09-16-12-51-13_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E2-18-457x1024.webp?resize=457%2C1024&ssl=1)