छेड़-छाड़ का विरोध करने पर शराबी सुसर पर बहू के घर को बुल्डोजर से तुड़वाने का आरोप , एफआईआर दर्ज

छेड़-छाड़ का विरोध करने पर शराबी सुसर पर बहू के घर को बुल्डोजर से तुड़वाने का आरोप , एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक शराबी सुसर पर बहू से छेड़खानी का विरोध करने पर उनके घर को बुल्डोजर से तुड़वाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।

गढ़ निवासी पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति शराबी जुआरी किस्म का व्यक्ति है। उसका ससुर भी शराब पीने का आदि है। सुसर छह फरवरी की सुबह उसे अकेली देखकर घर में घुस आया और छेड़-छाड़ करने लगा ,जिसे बचकर वह देवरानी के घर में जाकर छिप गई। जिससे ससुर बुरी तरह आग बबूला हो गया, जिसने आनन-फानन में बुलडोजर मंगाकर मकान को पूरी तरह
तहस नहस करा दिया। जिससे वह अपने परिवार के साथ सड़क पर आ गई है।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version