fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
DhaulanaNewsUttar Pradesh

छह सौ करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव, निर्यातक शिखर सम्मेलन का हुआ आयोजन

औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज में जिला स्तरीय निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का हुआ आयोजन

धौलाना। औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑक्सफोर्ड कॉलेज में जिला स्तरीय निवेशक एवं निर्यातक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें इंवेस्टर्स समिट के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान 30 उद्यमियों ने छह सौ करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया।

सीडीओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों द्वारा निवेश का माहौल बन रहा है। ऐसे में लग रहा है कि प्रदेश नई ऊँचाईयों को छूकर सर्वोत्तम इतिहास रचेगा। फरवरी माह में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लखनऊ में इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए सभी जिले पूरी लगन के साथ मेहनत कर रहे हैं। वर्तमान में निवेश के मामले जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। जिले को अभी तक आठ हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं।

एमजीआर इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने कहा कि धौलाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र के अतिरिक्त सैकड़ों इकाइयां स्थापित होने जा रही हैं। उन्होंने आशा जताई कि इंवेस्टर्स समिट के दौरान सरकार उद्योग स्थापित करने वाली इकाइयों को स्टांप ड्यूटी से पूर्णता छुटकारा देगी।

इस दौरान जिला उद्योग आयुक्त उद्योग शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक जिले को आठ हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हो गए हैं। जिनमें से मंगलवार को छह सौ करोड़ रुपये के तीस उद्यमियों से प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिसमें नितिन अग्रवाल द्वारा 50 करोड़, अखिल अरोड़ा द्वारा 50 करोड़, अनुज जैन द्वारा 50 करोड़, संजीव गोयल द्वारा 30 करोड़, अजय सिंह द्वारा 50 करोड़ और रितु द्वारा 30 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।

इस दौरान राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के क्षेत्रीय प्रबंधक सीके मौर्या, एसोसिएशन के सचिव बबलू चौधरी, अरविंद गुप्ता, निरंकार सिंह, सुनील अरोड़ा उपस्थित रहे।

AngelOne JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

7 Comments

  1. Pingback: click to read more
  2. Pingback: pet camera brand
  3. Pingback: cam promo
  4. Pingback: cinema rule
  5. Pingback: tokens

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page