चौथे दिन भी INDIA गठबंधन के पदाधिकारियों ने की ईवीएम मशीन की निगरानी, स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तंबू गाढ़कर बैठे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता.
हापुड़। चौथे दिन भी INDIA गठबंधन दल के पदाधिकारीगण गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी में ईवीएम की निगरानी में तंबू गाढ़कर बैठे रहे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा हैं कि हाल ही के चंडीगढ़ मेयर के चुनाव के कड़वे अनुभव के बाद देश की जनता के साथ साथ विपक्ष को सरकार की मंशा पर तनिक भी विश्वास नहीं रहा हैं इसलिए ये निगरानी की जा रही हैं। वरिष्ठ व्यापारी नेता संजय अग्रवाल ने कहा कि ईवीएम के निगरानी सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता 4 जून तक मुस्तैदी तक करेंगे। क्योंकि ईवीएम में देश की भाग्यविधाता जनता जनार्दन का मत पड़ा हुआ हैं। इस दौरान कांग्रेस शहर कोषाध्यक्ष विक्की शर्मा, कांग्रेस शहर महासचिव गौरव गर्ग, जितेंद्र अग्रवाल, समाजवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष जावेद जडोदिया, कामरान अकमल, फैजल आदि लोग मौजूद रहे.!