चोरों ने दो किसानों के घर धावा बोलकर सात लाख रूपयें की नगदी व जेवरात चोरी कर हुए फरार
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में चोरों ने दो किसानों के घर पर धावा बोलकर सात लाख रूपयें लगभग के जेवरात, नगदी व अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार गढ़ के गांव अक्खापुर में रविवार को आधी रात को
गांव निवासी किसान बलजीत सिंह और महकार सिंह के घर में घुस गए। ग्रामीणों के अनुसार किसान बलजीत के घर से चोरों ने करीब तीन लाख के जेवर दो लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। जबकि गांव के ही रहने वाले महकार सिंह के घर से चोर 45 हजार की नकदी और डेढ़ लाख से अधिक के जेवर और सामान चोरी कर ले गए।
इस बीच चोरों ने गांव निवासी भोजवीर सिंह के घर में चोरी का प्रयास करने के दौरान जाग हो गई, जिसके कारण चोर फरार हो गए। घटना से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच चोरों की तलाश की,परन्तु वह फरार हो गए।
6 Comments