यात्री बनकर बदमाशों ने कार बुक करवाकर चालक से मारपीट कर एटीएम कार्ड, मोबाइल छीना व कार लूटकर हुए फरार

यात्री बनकर बदमाशों ने कार बुक करवाकर चालक से मारपीट कर एटीएम कार्ड, मोबाइल छीना व कार लूटकर हुए फरार
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में आधी रात को चार बदमाशों ने एक अर्टिगा कार को बुक करवाकर उसमें सवार होकर कार चालक से मारपीट कर उसका मोबाइल, एटीएम कार्ड व कार लूटकर फरार हो गए। पीड़ित चालक ने थाने में तहरीर देते हुए एफआईआर की मांग की है।
जानकारी के अनुसार बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र के शिवपुरी निवासी पवन कुमार अपनी अर्टिगा कार को रैपिडो ऐप पर चलाते हैं।
पीड़ित ने बताया कि सोमवार रात करीब 2:10 बजे चार अज्ञात व्यक्तियों ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से मसूरी तक की बुकिंग की। मसूरी पहुंचने पर उन्होंने पिपलैडा तक जाने की बात कही। उनका कहना था कि रात में कुत्तों और रास्ते में भरे पानी की वजह से पैदल जाने में परेशानी होगी।
जब चालक पिपलैडा मदरसे की गली में गाड़ी ले जा रहा था, तब करीब 2:50 बजे बदमाशों ने उससे मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पैन कार्ड छीन लिए। इसके बाद उन्होंने चालक को धक्का देकर गाड़ी से बाहर निकाल दिया और कार लेकर फरार हो गए।पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
सीओ अनिता चौहान ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी है।