News
चुनावी जुलूस में योगेंद्र अग्रवाल मोनू को मिला समर्थन,लोगों ने किया सम्मान
हापुड़। आज चुनावी जुलूस के दौरान वार्ड वासियों ने सभासद पद प्रत्याशी योगेंद्र अग्रवाल मोनू को अपना समर्थन दिया।।
वार्ड 29 की चुनावी जुलूस में बड़ी संख्या में लोग जुटे और जगह-जगह योगेंद्र अग्रवाल (मोनू बर्तन वाले) का माला और पटके पहना कर स्वागत किया।
कसेरठ बाजार, गांधी गंज, माता मोहल्ला और चंडी रोड पर रैली का पुष्प वर्षा द्वारा भरपूर स्वागत किया गया।
योगेंद्र अग्रवाल ने बुजुर्गों के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लिया.वार्डवासियों ने भी उन्हें प्रचंड बहुमत से जिताने का वादा किया।
5 Comments