चीनी व्यापारी के घर में पड़ी डकैती का पुलिस ने किया खुलासा,6 अंतरराज्जीय डकैत गिरफ्तार,माल बरामद


हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना सिम्भावली पुलिस व एसओजी टीम ने शुगर मिल मालिक व प्रधान के घर पड़ी डकैती का खुलासा करते हुए 6 डकैतों को गिरफ्तार कर सोनें के जेवरात ,पांच हजार नगदी,तंमचे,कार बरामद किए।
थाना सिम्भावली पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड 6 शातिर बदमाशों हरदीप सिंह पुत्र सरदार जोगेन्द्र सिंह निवासी RZ-18 सैय्यद नागलोई पश्चिम विहार थाना, मियावली दिल्ली, रिन्कू उर्फ हरप्रीत पुत्र सुखदेव सिंह निवासी A-47 गुरुनानक इन्क्लेव चन्द्र विहार
इन्क्लेव थाना निहाल विहार दिल्ली, राजा पुत्र यादवेन्द्र सिंह निवासी चन्द्र विहार निलोठी गांव खसरा न0 50 निकट दिलेरबन्दी फार्म हाऊस थाना निहाल विहार दिल्ली, संजीव पुत्र स्व० राकेश कुमार व
आरिफ उर्फ डाक्टर पुत्र रहीसुद्दीन सैफी निवासी ग्राम देहरा थाना बहादुरगढ़, जावेद पुत्र सादिक शेख निवासी मकान न० 240 आजाद मार्केट कस्बा व थाना नजीबाबाद
को बक्सर रेगुलेटर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 02 पीली धातु के कंगन, 5000/- नकदी, 02 अवैध तमंचे मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस, एक अवैध चाकू तथा घटना में प्रयुक्त एक ईको कार बरामद हुई है।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम दिनांक 11.11.2021 को हम घटना को करने के लिए सिम्भावली आये थे, लेकिन चिन्हित घर में प्रोग्राम होने के कारण काफी भीड थी, जिससे हम घटना को अंजाम दिये बिना वापस आ गये थे। फिर हमने मौका पाकर दिनांक 22.11.2021 को उसी घर में घटना की।

घटना कारित करने का तरीका :

हम घटना कारित करने से लगभग 01 माह पूर्व ईको कार से रैकी करके अच्छे मकानों को चिन्हित कर लेते है और फिर मौका पाकर घटना को अंजाम देते हैं। जिस दिन घटना को अंजाम देना होता है तो हम अपनी ईको कार को घटना कारित करने के स्थान से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर छोड़ देते हैं और फिर वहां से हम अलग-अलग वाहनों से (ऑटो व बस इत्यादि) से जाते हैं।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जो घटना करने से करीब 1 माह पूर्व रैकी कर चिन्हित करते हैं और फिर मौका पाकर घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Exit mobile version