News
चिल्ड्रन डे पर डेंगू से बचाव के लिए स्कूलों में करवाया डेंगू की दवाई का स्प्रे
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना) ।
इनरव्हील क्लब हापुड़ ग्रेटर द्वारा शिवा प्राथमिक पाठशाला व अन्य स्कूलों में चिल्ड्रन डे के उपलक्ष में डेंगू से बचाव हेतु पूरे स्कूल में डेंगू की दवाई का स्प्रे क्लास के हर कोने में, बैंच के नीचे, स्कूल के वाशरूम में एवं बहार नालियों में कराया गया जिससे बच्चों को डेंगू के प्रकोप से बचाया जा सके।
इस कार्य मे क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रेनू अग्रवाल का अहम योगदान रहा।
इस मौके पर.रेणु अग्रवाल , प्रीति माहेश्वरी., निधि , अंजलि, शिन्नी अग्रवाल आदि मौजूद थी ।
3 Comments