चार वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक व पार्ट्स बरामद
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
धौलाना पुलिस द्वारा 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी निशानदेही से विभिन्न जनपदों से चोरी की गई 7 बाइक व चोरी की बाइक के कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए हैं।
एएसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि
चैकिंग के दौरान धौलाना पुलिस ने चार वाहन चोर धौलाना निवासी अरबाज पुत्र तासीर , नईम पुत्र शकील ,जुबेर उर्फ छोटे पुत्र अय्युब व शाहरुख पुत्र मासूक को गिरफ्तार कर चोरी की सात बाईकें ,फर्जी नं. प्लेट व पार्ट्स बरामद किए।
अभियुक्त अरबाज पुत्र तासीर ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं और मेरे साथी ग्राम नारायणपुर बास्का में एक दुकान में चोरी कर लायी गयी मोटर साइकिलों के इंजन व चेचिस नम्बर एक दूसरे में बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेच देते है जिससे पकड़ में ना आ सकें। अभियुक्त के बताने के अनुसार अभियुक्त को साथ लेकर बतायी गयी दुकान पर दबिश दी गयी तो दुकान से 03 अन्य अभियुक्तों को मय चोरी की मोटरसाइकिल व इंजनो के साथ गिरफ्तार किया गया।
6 Comments