News
चार लाख रुपए का कम्पनी का कापर तार चोरी, एफआईआर दर्ज

चार लाख रुपए का कम्पनी का कापर तार चोरी, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में सड़कों पर बिछाए जाल रहे चार लाख रुपए का कापर वायर चोर चोरी कर ले गए। जिसकी एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
जानकारी के अनुसार एक्सप्रेस इंजीनियर्स स्पेयर्स प्रा लिमिटेड का ग्राम पारसन, जिंदल नगर में कार्यालय है, जहां सड़क पर बिछाए जाने वाला चार लाख रुपए का 150 मीटर लम्बी कपर पावर केबल चोरी हो गई ।
कम्पनी के सिक्योरिटी गार्ड सिम्भावली निवासी मूलचंद ने एफआईआर दर्ज करवाई है।
Good https://is.gd/tpjNyL