News
चार बिजलीतार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक कुंटल बिजली तार बरामद
![चार बिजलीतार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक कुंटल बिजली तार बरामद](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/12/Screenshot_2022-12-28-18-02-27-937_com.whatsapp2_resize_9.jpg?fit=411%2C369&ssl=1)
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
थाना बाबूगढ़ पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के एक कुंटल विद्युत तार बरामद किया।
थाना बाबूगढ़ पुलिस द्वारा थाने में दर्ज केस के वांछित चार बिजली चोरों हकीकत , नईम , बाबर व आरिफ उर्फ भूकम्प निवासी ग्राम मुण्डाली , मेरठ को हरनाथपुर कोटा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से चोरी के 2 बण्डल विद्युत तार बरामद हुए हैं।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि गिरफ्तार चोर बाबूगढ़ से विद्युत तार चोरी के केसों में फरार चल रहे थे। हकीकत व आरिफ शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरुद्ध जनपद हापुड़ व मेरठ में चोरी व विद्युत चोरी के करीब डेढ दर्जन केस दर्ज हैं।
6 Comments