चन्द्रशेखर रावड़ पर हुए जानलेवा हमले पर भड़के कार्यकर्ता, जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने की मांग
हापुड़। भीम आर्मी चीफ़ व आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद पर हुए जानलेवा हमले से आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन जिला मुख्यालय पर सौंपा।
आसपा मंडल अध्यक्ष तालिब चौधरी व जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुशील कुमार आज़ाद कहा कि बीते कल सहारनपुर जिले के देवबंद में कार सवार बदमाशों ने भीम आर्मी चीफ़ व आसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर आज़ाद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हमला किया गया। जिसमें एक गोली राष्ट्रीय अध्यक्ष के पेट को छूती हुई निकल गई। इससे पूर्व भी मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला हो चुका है और पार्टी सरकार से राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए सुरक्षा प्रदान कराने की कई बार मांग कर चुकी है। उन्होंने कहा कि कुदरत व बहुजन समाज के लोगों की दुआओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बचा लिया, अब राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरक्षित व खतरे से बाहर है। वहीं इस घटना से प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के बहुजन समाज में आक्रोश व्याप्त है। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि भीम आर्मी इस घटना की पुरजोर निंदा करते हुए दोषियों पर शीघ्र कारवाई और भीम आर्मी चीफ़ को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने की मांग करती है।
धरना प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में जिला प्रभारी नरेंद्र द्रविड़, मनवीर गुर्जर, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा बेबी भारती, जिलाध्यक्ष आईटी सैल सुशील कुमार, जिला उपाध्यक्ष राकेश सैनी, सुरेंद्र कुमार लाला, जिला महासचिव मनोज कर्दम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र गौतम, श्याम सिंह आज़ाद, सुशील कुमार, सचिन कुमार, पंकज जाटव, रोहित कुमार, देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, बीर सिंह, जतिन कुमार, लक्ष्मण सिंह सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
9 Comments