घेर पर सो रहे किसान की हत्या का आरोप , पुलिस ने शव बरामद कर पीएम को भेजा
घेर पर सो रहे किसान की हत्या का आरोप , पुलिस ने शव बरामद कर पीएम को भेजा
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक किसान का शव उसके घेर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। पुलिस ने सूचना पर घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। परिजनों ने किसान की हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के पबला रोड़ निवासी सुरेश तोमर (56) फूलों की खेती करते थे। शुक्रवार रात वह अपने घेर में सोने चले गए। शनिवार सुबह घेर में संदिग्ध परिस्थितियों में सुरेश का शव खाट पर पड़ा हुआ था। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक की गर्दन पर चोट के निशान हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह, एएसपी विनीत भटानागर सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।