घर से घूमने निकले व्यक्ति का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, पुलिस मामले की जांच में जुटी

पिलखुवा। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद की रोड पर झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर शिनाख्त की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक के परिजन हत्या की आशंका जाहिर की है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित परिवार द्वारा कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी गई है।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा के गांव खैरपुर खैराबाद का 28 वर्षीय अमित बुधवार की देर शाम घर से घूमने के लिए निकला था। इसके कुछ घंटे बाद पुलिस को राहगीरों ने झाड़ियों में एक व्यक्ति के शव पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसकी शिनाख्त कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे मृतक के चाचा सतीश ने बताया कि उनके भतीजे अमित की हत्या हुई है। गले पर निशान है और हाथ की उंगलियां भी टूटी हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी जबकि आठ महीने पूर्व मृतक सड़क दुर्घटना में घायल भी हुआ था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में तहरीर नहीं दी है। इस मामले मे पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि गंदा नाले के पास झाड़ियों में एक व्यक्ति का शव मिला है। परिजनों को सूचना दे दी है, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version