घर में सो रही बुजुर्ग महिला के कानों के कुंडल छीनकर आरोपी फरार, एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र के गांव सलारपुर में एक बुजुर्ग महिला के सोते समय अज्ञात व्यक्ति कुंडल छीनकर फरार हो गया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली के ग्राम सलारपुर निवासी प्रमोद हूण ने बताया कि उनका छोटा भाई अजयपाल ग्राम सलारपुर में रहता है तथा खेती बाडी करता हैं। उनकी माता रामवती (85 ) और छोटा भाई रात में खुले बरामदे में चारपाई डालकर सो रहे थे। माता की चारपाई पर मच्छरदानी भी लगी थी। अचानक रात्रि 1 बजे मां के मुंह से चीख निकलने पर छोटा भाई तुरंत मां के पास पहुंचा। मां ने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके बाये कान का कुन्डल खींच ले गया है। काफी तलाशने पर कुछ पता नहीं चल रहा।
इस मामले में प्रमोद हूण की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
5 Comments