घर के बाहर खड़ी कार में युवक ने लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

घर के बाहर खड़ी कार में हेल्मेट पहने युवक ने लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड़ स्थित एक कालोनी में आधी रात को एक शख्स ने
घर के बाहर खड़ी कार में हेल्मेट पहने युवक ने आग लगा दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के दिल्ली रोड़ स्थित अपना घर कॉलोनी में घर के बाहर एक व्यक्ति की कार खड़ी थी, जिसमें आधी रात को एक युवक ने पैट्रोल छिडकर आग लगाते हुए फरार हो गए।
आग की लपटे देख कालोनी में शोर मच गया। लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और पुलिस को सूचना दी।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी।