घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवें-9 पर आधा दर्जन वाहन आपस में टकराए,दो घायल

घने कोहरे के कारण नेशनल हाईवें-9 पर आधा दर्जन वाहन आपस में टकराए,दो घायल

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गए । जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक सुचारू करवाया।

शुक्रवार की सुबह को मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रही एक एक ईको कार की अज्ञात वाहन से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ईको कार सवार ग्राम बदरखा निवासी इमरान और हिना घायल हो गए। इस हादसे के बाद एक के बाद एक कर पांच वाहन भी आपस में जोरदार ढंग से टकरा गए। इन वाहनों में सवार कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलने ही थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि दो लोग इमरान व हिना घायल हुए हैं। इसके अलावा अन्य वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति के चोट नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version