गढ़मुक्तेश्वर निवासी सुबोध बने एसडीएम,लोगों ने दी बंधाईयां
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर।
गढ़मुक्तेश्वर निवासी सुबोध कुमार सिंह ने पीसीएस 2020 में 42 वीं रैंक हासिल की है। सुबोध को बधाई देने वालों का तांता लगा है। उनके घर पर जश्न का माहौल है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से मेहनत करने पर कामयाबी अवश्य मिलेगी। सुबोध कुमार मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने पीसीएस 2020 की परीक्षा में भाग लिया था। इसमें उनको 42 वीं रैंक हासिल हुई।
सुबाेध कुमार ने बताया कि उन्हें एसडीएम का पद मिला है। बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने दिन-रात एक कर दिया था। उन्होंने बताया कि वह जनता की सेवा के लिए इस पद पर काम करेंगे।
सुबोध कुमार ने परीक्षा की तैयारी में लगे युवाओं को संदेश दिया कि ईमानदारी और लक्ष्य को ध्यान में रखकर की जाने वाली कड़ी मेहनत से कामयाबी हासिल होगी।
उन्होंने बताया कि उनको वरिष्ठ आईएस वेंगटेश्वर लू ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सुबोंध कुमार को सम्मानित करने वालों में रोहित मल्होत्रा, टिंकू शर्मा, दीपेंद्र कुमार, मोहित आदि मौजूद रहे।
4 Comments