ग्राम पंचायत सहायक से मारपीट के आरोपी प्रधान सहित अन्य कई गिरफ्तारी के लिए एसपी से मिलें पीड़ित
हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में बीते दिनों ग्राम पंचायत सहायक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर पिटाई के मामले में दो आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में पीड़ित पक्ष ने एसपी से मामले की शिकायत की।
रसूलपुर निवासी ग्राम पंचायत सहायक आकाश ने ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उसे जान से मारने की नियत में आरोपी पंचायत घर से उठाकर जंगल ले गए।
जंगल में मुंह में कपड़ा ठूंसकर लाठी- डंडों से पिटाई की है। इतना ही नहीं पेट्रोल डालकर जलाने का भी प्रयास किया।
तीन दिन तक पीड़ित डर के मारे घर से नहीं निकला। किसी तरह थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन दो अभी भी गांव में खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। आरोप यह भी लगाया कि पीड़ित की मां के बारे में अपशब्द भी कहे जा रहे हैं। एसपी ने पीड़ित पक्ष को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
10 Comments