गुरूजी सूरज के सामान हैं,जो छात्रों को हर समय रोशनी की भांति शिक्षा देते हैं- अशोक गुप्ता ,एस एस वी इंटर कॉलेज में हवन के साथ शुरू हुआ नया शैक्षिक सत्र
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
एस एस वी इंटर कॉलेज में शनिवार को हवन के साथ नया शैक्षिक सत्र शुरू किया गया। इस अवसर पर बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
एस एस वी कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता (बीमे वालें) ने कहा कि गुरूजी सूरज के सामान हैं,जो छात्रों को हर समय रोशनी की भांति शिक्षा देते हैं। हमें उनसे हर समय कुछ ना कुछ सीखना चाहिए और उनका सम्मान करना चाहिए। बिना शिक्षक के जीवन की तरक्की सम्भव नहीं हैं।
कालेज प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी ने कहा कि बच्चे सेवा की भावना से कार्य कर सबों का प्रिय एवं सहयोगी बन सकते हैं। सम्मान की भावना बड़े, छोटे एवं हम उम्र के लोगों के साथ बनाकर रखनी चाहिए. इससे बच्चे सबके चहेते बन सकते हैं। शरीर से निकलने वाला पसीना किसी एंटीबायोटिक से कम नहीं है।
प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बच्चों को बताया अगर मनुष्य की सोच बड़ी हो तो उसे बड़ी सफलता मिलती है. हमेशा जीवन में आगे बढ़ने के लिए बड़ी और ऊंची सोच रखनी चाहिए।
इस मौकें पर आर्य समाज के पुरोहित ने वैदिक विधि से हवन किया गया और प्रबंध समिति के सदस्यों, शिक्षकों व बच्चों ने हवन में आहुतियां देकर विघालय के विकास व उत्तम शिक्षा की प्रार्थना की।
इस मौकें पर विघालय समिति के प्रधान अशोक गुप्ता,प्रभात अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल चोटी, धर्मेन्द्र शर्मा, बिजेंद्र गर्ग, भारत भूषण गोयल,विजय गोयल,मंगलसैन,अमित अग्रवाल मुन्ना , प्रधानाचार्य विजय गर्ग,बी डी शर्मा, डाक्टर कपिल बिसरा,आलोक नेहरा, कृष्णपाल, नीलिमा वर्मा,रेनू गोयल व अन्य आदि मौजूद थे।